विरोध चलते शुरू नहीं हो सकी ज्ञानवापी सर्वे की कार्रवाई | Gyanvapi Masjid Controversy

2022-05-07 4



#Gyanvapi #GyanvapiMasjid #GyanvapiMasjidControversy

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी समेत कई विग्रहों के सर्वे और वीडियोग्राफी के लिए आज टीम पहुंची मगर काम शुरू नहीं हो सका।  कोर्ट कमिश्नर और वादी पक्ष के पहुंचने के करीब एक घंटे बाद पहुंचे मस्जिद कमेटी पक्ष के अधिवक्ताओं ने सर्वे का विरोध किया। ज्ञानवापी परिसर से बाहर आए सर्वे कमिश्नर ने कहा कि हमें बैरिकेडिंग के अंदर जाने नहीं दिया गया। मस्जिद कमेटी के लोग दरवाजे पर आकर खड़े हो गए। इस तरह सर्वे फिर रूक गया है।

Videos similaires